Search

भुरकुंडा क्षेत्र के ग्रामीणों का सपना साकार हुआ : पंकज महतो

Durvej Alam Ramgarh: झारखंड सरकार के कैबिनेट में पथ के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने पर शुक्रवार को किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने खुशी जतायी. इस अवसर पर के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने भुरकुंडा मतकमा  चौक के पास आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. केंद्रीय संयोजक ने बताया कि मतकम्मा चौक से पाली, साकी, चुट्टूपालू एवं कोड़ी बाजार से चिकोर वाया सुद्दी गांव तक लगभग 25.19 किलोमीटर पथ के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के कार्य को झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिलने से किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा में हर्ष का माहौल है. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल       
केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने कहा कि इसकी स्वीकृति से मतकमा चौक से लादी चिकोर और नीमी पाली साकी तक के लोग लाभान्वित होंगे. लगभग 26 किलोमीटर जर्जर सड़क को लेकर कई बार आंदोलन किया था. जिसका सुखद परिणाम आम जनता को मिला है. झारखंड सरकार द्वारा सड़क बनाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आम जनता काफी खुश है. इस मौके पर जिलानी खान, प्रकाश महतो, विकास कुमार, कौलेश्वर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, पांडे बेदिया, अशोक पाहन, हिमांशु श्रीवास्तव, बबलू साहू सहित कई लोग उपस्थित थे इसे भी पढ़ें-   Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp