Search

ट्रक चालक ने रुपये हड़पने के लिए जानबूझकर किया हादसा, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Dumka: दुमका पुलिस ने बुधवार को रुपये हड़पने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. जामा थाना की पुलिस को 3 अगस्त को सिरसानाथ पुल के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा भेज दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=iGctVFJ_ezA

मालिक ने थाने में की शिकायत

घटना के 2 घंटे बाद बाबूपुर के अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक मनोज कुमार भालोटीया जामा थाना पहुंचे. उन्होंने एक आवेदन दिया कि चालक गणेश यादव को बांसी के संतोष यादव द्वारा व्यापार से संबंधित 2 लाख रुपया दिया था. ट्रक चालक सारा रुपया हड़पना चाहता है इसलिए दुर्घटना का नाटक किया. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">

 राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट  किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल

पुलिस टीम जांच में जुटी

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई. एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चालक गणेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने कहा कि लालच में आकर राइस मिल के मालिक का 2 लाख हड़प लेने की नियत से दुर्घटना का रूप दिया था.  पुलिस ने ट्रक चालक के घर से 1.76 लाख रुपये बरामद किये. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक

ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp