Ghatshila : कशीदा पंचायत के गाहनडीह गांव के ग्रामीण एवं घाटशिला थाना पुलिस ने बुधवार को मवेशियों के प्रति मानवता की मिसाल पेश की है. बिहार के आरा से कोलकाता एक ट्रक में लादकर 11 दुधारू गाय एवं चार बछड़े को ले जाया जा रहा था. ट्रक का गैस पाइप अचानक गहनडीह गांव के पास फट जाने के कारण व्यापारी तथा चालक ट्रक सहित मवेशियों को छोड़कर भाग गए. प्रचंड गर्मी में ग्रामीणों की निगाह तड़पते मवेशियों पर पड़ी तो ग्रामीणों ने घाटशिला थाना को सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने दल-बल के साथ गाहनडीह गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने मवेशियों को ट्रक से किसी तरह नीचे उतारा. जिसके बाद उनके लिए पानी तथा चारा की व्यवस्था की. इस क्रम में एक बछड़े की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया. लेकिन इन मवेशियों का वास्तविक मालिक मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला पिंजरा पॉल सोसाइटी शाखा चाकुलिया से संपर्क कर मवेशियों के भेजने की भी व्यवस्था की गई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/international-education-fair-will-be-held-in-ranchi-on-june-2/">रांची
में 2 जून को लगेगा अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर [wpse_comments_template]
ट्रक में लदे मवेशियों को छोड़कर भागा चालक, ग्रामीणों ने पिलाया पानी

Leave a Comment