निरसा : लाइव लगातार की खबर का असर हुआ. मैथन थाना क्षेत्र स्थित मां कल्याणेश्वरी सिरामिक में एग्यारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने छापेमारी की. छापेमारी में 15 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया और मुंशी मुन्ना मिश्रा को हिरासत में लिया गया. अवैध कांटा कोयला को मैथन पुलिस के हवाले किया गया. 19 नवंबर को लगातार लाइव ने इस खबर को डंके की चोट पर चलाया था, कि किस तरह कोयला का खेल खेला जाता है. खबर चलने के दूसरे ही दिन सीओ अमृता कुमारी ने मैथन थाना क्षेत्र स्थित मां कल्याणेश्वरी सिरामिक में छापेमारी कर ट्रक में लदे लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. छापेमारी करते वक्त सीओ के साथ खनन निरीक्षक दिलीप कुमार भी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : स्थानीय">https://lagatar.in/local-people-will-have-to-be-linked-with-employment-arup-chatterjee/">स्थानीय
लोगों को रोजगार से जोड़ना पड़ेगा : अरूप चटर्जी [wpse_comments_template]
लाइव लगातार की खबर का हुआ असर

Leave a Comment