Search

बंगाल की खाड़ी में दबाव का झारखंड पर असर, रांची समेत कई जिलों में बारिश

Ranchi: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर दबाव बना हुआ है, जिससे 19 अगस्त  से बारिश होगी. ये दबाव बालासोर और सागर द्वीप समूह के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट को पार करने की संभावना है. भूस्खलन के बाद यह उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. यह दबाव उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ता रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा. इसके कारण झारखंड में बारिश अच्छी होगी.

इसे भी पढ़ें-नीतीश">https://lagatar.in/advani-will-also-wait-for-nitishs-tejaswi-moment/">नीतीश

के ‘तेजस्वी’ क्षण की आडवाणी को भी प्रतीक्षा होगी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wwww-2.jpg"

alt="" width="600" height="600" />

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट

पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई हैं. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 88.0mm पंचेत - DVC (धनबाद) में दर्ज की गई है और सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.5°C देवघर (KVK) में दर्ज की गई. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6°C बोकारो (थर्मल) में दर्ज की गई.

इन जिलों को लेकर अलर्ट

पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा जिले के कुछ भागों में शनिवार सुबह तक मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम को देखते हुए लोगों को आगाह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण">https://lagatar.in/learn-management-tricks-from-the-life-of-shri-krishna/">श्रीकृष्ण

के जीवन से सीखिए मैनेजमेंट के गुर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wwwww-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

राजधानी का पूर्वानुमान

20 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, भारी वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 26 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) 21 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 28 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) 22 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, हल्के दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 23 (°C) [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp