Search

लाइव लगातार न्यूज के खबर का हुआ असर

बाघमारा : तेलमोचो के हरिजन टोला में पिछले दिनों गोफ बन गया था. गोफ बनने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी न तो बीसीसीएल की ओर से, न ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी घटना स्थल पर जायज लेने पहुंचा था. लाइव लगातर में प्रमुखता से खबर चलने के बाद 18 नवंबर को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं बीसीसीएल के एजीएम एम. एच. कुरैशी घटना स्थल पर पहुंचे. बाघमारा विधायक ने सीएमडी से फ़ोन से वार्ता कर इस पर जल्द से संज्ञान लेने की बात कही. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें : चोरों">https://lagatar.in/thieves-cut-pipeline-water-supply-stalled/">चोरों

ने काटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप] [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp