5 दिनों में शेयर बाजार का मार्केट कैप 9.1 लाख घटा
जंग की आशंका का असर पिछले एक सप्ताह से भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहा है. पिछले 5 दिनों में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.1 लाख करोड़ से ज्यादा घट गयी है. मालूम हो कि बीते 16 फरवरी को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : फुटपाथ">https://lagatar.in/pavement-shopkeeper-case-hc-said-removal-of-shops-due-to-law-and-order-is-not-a-solution-sought-response-from-rmc-and-government/">फुटपाथदुकानदार मामला : HC ने कहा लॉ एंड ऑर्डर के कारण दुकानों का हटाना हल नहीं, RMC और सरकार से मांगा जवाब
शेयर बाजार में प्रमुख इंडेक्स में बिकवाली जारी
बता दें कि शेयर बाजार में अभी भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि मार्केट में अच्छा करेक्शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 357.49 अंकों की गिरावट के साथ 57326.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 103.25 अंक टूटकर 17103.40 के लेवल पर नजर आ रहा है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट बनी हुई है. जबकि सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया और पीएसयू बैंकों में देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : 27">https://lagatar.in/panchayat-elections-will-be-conducted-soon-by-bringing-27-obc-reservation-common-minimum-program-will-be-made-to-strengthen-the-alliance-avinash-pandey/">27%OBC आरक्षण लाकर जल्द कराएंगे पंचायत चुनाव, गठबंधन की मजबूती के लिए बनेगा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : अविनाश पांडेय
आरबीआई को छोड़ना पड़ सकता है उदार रुख
भारत के सबसे बड़ी चिंता क्रूड की कीमतों में तेजी है. जिसके कारण देश में महंगाई और अधिक बढ़ सकती है. आरबीआई को अपना अकोमोडेटिव (उदार) रुख छोड़ना पड़ सकता है. इससा सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. लोगों को लोन का ईएमआई महंगा पड़ेगा.चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर चला गया है. वहीं क्रूड ऑयल 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसके बावजूद कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाये. लेकिन चुनावों के बाद सरकारी तेल कंपनियां घाटा पूरा करने के लिए जरुर कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी. इसे भी पढ़े : UN">https://lagatar.in/un-human-rights-commissioner-tweeted-india-should-stop-judicial-harassment-of-rana-ayub-indian-representative-rejected-the/">UNके मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये [wpse_comments_template]

Leave a Comment