Search

सिवान से शुरू होगा तेजस्वी की संवाद यात्रा का आठवां चरण

Patna: एक तरफ नीतीश की यात्रा जारी है तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी यात्रा चल रही है. इस बीच तेजस्वी के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के आठवें चरण का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसकी शुरुआत सिवान से करेंगे. यह 30 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव तीन जिलों का दौरा करेंगे. इसमें सिवान, सारण और वैशाली जिला शामिल है. यह जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी. एजाज ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इन तीनों जिलों में कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. उन्हें तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर काफी उम्मीदें हैं. वे इस यात्रा में शामिल होकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे. इस यात्रा में तेजस्वी कार्यकर्ताओं की बात सुनने के साथ ही सरकार पर निशाना साधेंगे. बीते दिन तेजस्वी ने मोकामा गोलीकांड को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. राज्य में अपराध एक आदत बन गई है. अब राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. मौजूदा सरकार में ऐसी दिल दहलाने वाली बातें आम बात हो गई हैं. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-bjp-rss-said-all-the-wealth-of-india-is-being-handed-over-to-adani-ambani/">राहुल

गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp