के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, केजरीवाल ने कहा – सीबीआई का स्वागत, करेंगे पूरा सहयोग इसे भी पढ़ें - हाथी-">https://lagatar.in/elephant-horse-palanquin-jai-kanhaiya-lals/">हाथी-
घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, चहुंओर हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज…
बीजेपी ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेते ही तेजप्रताप यादव एक्टिव मोड में नजर आये. उन्होंने बुधवार और गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. इन दोनों दिनों की बैठक में लालू यादव के दामाद शैलेश (son-in-law Shailesh) भी मौजूद रहे. जिसके बाद बीजेपी ने तेज प्रताप पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाया है.तेजप्रताप ने खुद ट्विटर में शेयर की तस्वीर
दरअसल दो दिनों की बैठक की तस्वीर तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की हैं. इस मीटिंग के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मंत्री तेज प्रताप के द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में भी शैलेश बैठे नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक किया साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जल्द से जल्द सभी योजनाओं पूरा किया जाये. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-aug-2022-jharkhand-news-updates/">सुबहपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक किया साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जल्द से जल्द सभी योजनाओं पूरा किया जाए । pic.twitter.com/eedBi0I2xT
">https://t.co/eedBi0I2xT">pic.twitter.com/eedBi0I2xT
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August">https://twitter.com/TejYadav14/status/1559829019784146944?ref_src=twsrc%5Etfw">August
17, 2022
की न्यूज डायरी।।19 AUG।।विधायकों के लिए कांग्रेस का फरमान।।झारखंडः180 प्रखंडों में सुखाड़!।।नीतीश पर हमलावर हुए RCP।।फेक यूट्यूब चैनलों पर सरकार सख्त।।राहुल का पीएम मोदी पर निशाना।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
कुछ भी असामान्य नहीं है- राजद प्रवक्ता
जब शैलेष के बैठक में शामिल होने के सवाल पर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. अक्सर ऐसा होता है. मीटिंग चल रही होती है और किसी जरूरी काम से कोई वहां आ जाए तो उसे कहा जाता है कि थोड़ी देर बैठिए, मीटिंग खत्म होते के बाद आपसे बात करता हूं.बीजेपी ने कहा- यह ठीक नहीं है
राजद प्रवक्ता के जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पहली दफे कोई अति उत्साह में अचानक इस तरह की मीटिंग में आ जाए तो नजरअंदाज किया जा सकता है, पर अगर बार-बार इस तरह कोई विभागीय मीटिंग में जाता है तो यह ठीक नहीं है. इसे भी पढ़ें - श्रम">https://lagatar.in/labor-planning-training-and-skill-development-organized-job-fair/">श्रमनियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास ने लगाया जॉब फेयर [wpse_comments_template]

Leave a Comment