Ranchi : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट सेल के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कहा कि शहर में निगम की इफोर्समेंट सेल जनता को परेशान कर रही है. इंफोर्समेंट के खिलाफ अब तक हजारों शिकायतें लिखित व मौखिक रूप में मिली हैं. हाल ही में इंफोर्समेंट टीम के एक कर्मी ने पार्षद के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्हें देख लेने की धमकी दी. डोरंडा में इंफोर्समेंट टीम ने एक मैकेनिक को सड़क से मोबिल हटाने के नाम पर धमकाया और 35 हजार की उगाही की, जबकि संबंधित व्यक्ति को मात्र 5000 रुपये के जुर्माने की रशीद दी गयी. वहीं एक मामले में इफोर्समेंट टीम ने एक विधवा महिला को 25000 रुपये की फाइन काटने का धमकी दी. गली- मोहल्ले में जाकर टीम लोगों को परेशान कर रही हैं. इफोर्समेंट टीम की शिकायत लेकर मुझे रोज कई फोन आते हैं.
ऐसे अधिकारी को निगम से हटाया जाए
बैठक में मौजूद अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और सिटी मैनेजर अंबुज को मेयर ने निर्देश देते हुए कहा कि इफोर्समेंट सेल के किसी भी अधिकारी द्वारा गलती होने पर कारवाई हो. ऐसे अधिकारी को निगम से हटाया जाए. जनता के हित के लिए इर्फोसमेंट सेल है. इसका ख्याल रखा जाए. सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. उल्लेखनीय है की निगम की इंफोर्समेंट सेल का गठन 2017 में किया गया था. इस सिलसिले में इफोर्समेंट इंचार्ज अंबुज से बात करने कि कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता राजीव कुमार की पत्नी ने मीडिया में छपी खबरों का किया खंडन, कहा- उनके पास नहीं है कोई 16 फ्लैट