Lagatar Desk : दुर्गा पूजा की उमंग अब झारखंड की फिजा में घुलने लगी है. कई दिनों से रह रह कर हो रही बारिश अब थमने लगी है. गुरुवार की सुबह आसमान में मंडराते बादलों के बीच दोपहर बाद धूप निकल आई. यह धूप पूज का एहसास करा रही है. बारिश से पूजा पंडाल निर्माण में थोड़ी बाधा जरुर पड़ी है, लेकिन अब राज्य भर के पूजा पंडालों में तेजी से काम शुरु हो गया है. लोगों में भी पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बीते दो साल कोरोना को लेकर पंडालों में श्रद्धालुओं को लेकर कई पाबंदियां थी. पर इस बार घरों में पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर राज्यभर से जो रिपोर्ट आई हैं उसके अनुसार पंडालों में हस्तशिल्प कला की कई अनोखी और प्रचीन मंदिरों की झलकियां दिखेंगी. पंडाल के भीतर दर्शकों को नवदुर्गा के कई मनमोहक रुप भी देखने को मिलेंगे. पेश है समाज को संदेश देने वाले थीम आधारित इन पूजा पंडालों पर शुभम संदेश की रिपोर्ट.