Search

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष ने डीसी कार्यालय पर दिया धरना

Jamshedpur : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमशेदपुर में संपूर्ण विपक्ष ने बुधवार को जिला समाहरणालय पर धरना दिया. इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसान बिल सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां ने की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. इसके खिलाफ आज पूरे देश में संपूर्ण विपक्ष की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार कोरोना के संक्रमण काल में टीकाकरण बढ़ाए, देश में टीका का उत्पादन कम होने पर दूसरे देशों से आयात करे, देश में आयकर सीमा से बाहर लोगों को प्रत्येक माह 7200 रुपए का भुगतान करे. साथ ही गरीब वर्ग के लोगों के बीच सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़ा किट प्रदान करे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्रास्फीति को कम करने में विफल रही है. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू

: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
इसलिए संपूर्ण विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क की वृद्धि वापस ले. इसके अलावा निजीकरण पर रोक लगाए. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों खासकर एमएसएमई सेक्टर में ऋण सुविधा की जगह मौद्रिक प्रोत्साहन नीति लागू करने की मांग की गई. इसके अलावा संपूर्ण विपक्ष ने देश में मनरेगा मजदूरों का प्रोत्साहन राशि बढ़ाने और 100 दिन के रोजगार की जगह 200 दिन रोजगार प्रदान करने, शिक्षण संस्थानों को खोलने के साथ ही छात्रों और शिक्षा कर्मियों का पूर्ण रूप से टीकाकरण करने, निजता एवं गोपनीयता के उपयोग से जुड़े पेगासस स्पाइवेयर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करे, देश में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल लोगों पर दर्ज मामले वापस हों. साथ ही जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने और वहां के राजनीतिक कैदियों को जेल से रिहा करने की राष्ट्रपति से मांग की गई. धरना में विधायक रामदास सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो, बलदेव भैया, राजेश, सीपीआई के शशि कुमार, सीपीएम के जेपी सिंह, कांग्रेसी नेता संजय सिंह आजाद, अशोक सिंह, रियाजुद्दीन खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp