Search

रांची रेलवे स्टेशन पर एक्सलेटर बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान

Ranchi :  झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक रांची रेलवे स्टेशन की बुनियादी सुविधाएं लचर स्थिति में है. यहां स्टेशन पर लगा एक्सलेटर (स्वचालित सीढ़ी) कभी चलता तो कभी बंद रहता है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. रांची रेल यूजर के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर लगा एक्सलेटर  आज बंद पड़ा है, जिससे यात्रियों खासकर बुजुर्गों को भारी सामान उठाकर सीढ़ी से उतरने में परेशानी हो रही है. 

 

बंद एस्केलेटर की सीढ़ियों से उतरना-चढ़ना मजबूरी

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर बंद पड़े एक्सलेटर की सीढ़ियों से ही उतरना-चढ़ना पड़ता है. भारी सामान लेकर सीढ़ी चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है. वहीं बुजुर्गों और स्वास्थ्य संबंधी समस्या वालों को खासी परेशानी होती है.

 

यात्रियों ने आरोप लगाया कि एक्सलेटर और लिफ्ट जैसी जरूरी सुविधाएं कुछ दिनों तक तो ठीक रहती हैं, लेकिन फिर लंबे समय तक बंद रहती हैं. ऐसे में रखरखाव और नियमित निगरानी पर सवाल उठना लाजमी है.

रेलवे प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से बंद एक्सलेटर को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है, ताकि यात्रियों को असुविधा और संभावित हादसों से बचाया जा सके. लोगों ने रेलवे को सलाह दी है कि भविष्य में ऐसी समस्याएं दोबारा न हों, इसके लिए नियमित निरीक्षण और मेंटेनेंस को प्राथमिकता दें.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp