Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चाईबासा के बाल सुधार गृह से बड़ी संख्या में बाल कैदियों के फरार होने की घटना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक को दर्शाती है. बाल सुधार गृह का उद्देश्य भटके हुए किशोरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होता है, लेकिन चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार बाल सुधार गृह के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. सीएम को जल्द से जल्द सभी फरार किशोरों को वापस लाकर उनके लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए, अन्यथा यह समाज के लिए खतरा बन सकता है. ये बच्चे क्यों भागे और किसकी लापरवाही से भागे, इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर कार्रवाई की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-more-than-15-child-prisoners-escaped-after-attacking-the-guard-in-the-juvenile-home/">चाईबासा:
बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला कर 15 से अधिक बाल बंदी फरार
बाल कैदियों के फरार होने की घटना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक : बाबूलाल

Leave a Comment