Kiriburu : सीबीएसई द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं का टर्म-एक परीक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल का परीक्षा केंद्र डीएवी एनआईटी आदित्यपुर से हटा दिया गया है. परीक्षा केंद्र केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु को ही बना दिया गया है. इससे विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में खुशी है. इसके लिए सभी ने सीबीएसई प्रबंधन के प्रति आभार जताया है. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! उल्लेखनीय है कि इस संबंध में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की शिकायत के बाद लगातार न्यूज ने प्रमुखता से खबर छापी थी. विद्यालय प्रबंधन भी सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा केन्द्र को बदलकर आस-पास देने का आग्रह किया था. इसके बाद बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में अच्छा फैसला लेते हुए होम टाउन में स्थित केवी मेघाहातुबुरु में ही पूर्व की तरह सेंटर दे दिया. [wpse_comments_template]
प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बदल कर केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु किया गया

Leave a Comment