Search

भारतीय सशस्त्र बलों को भागवद गीता की कूटनीति और कौटिल्य का अर्थशास्त्र सिखाने की कवायद, रिसर्च जारी

NewDelhi : भारतीय सशस्त्र बलों को भागवद् गीता और कौटिल्य का अर्थशास्त्र सिखाने की कवायद शुरू हो गयी है.  खबर है कि इसके लिए रिसर्च कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान से प्रेरित होकर सिकंदराबाद मुख्यालय स्थित कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट इस विषय पर रिसर्च कर रहा है. यहां उन सभी प्राचीन भारतीय ग्रथों पर शोध चल रहा है, जिससे आधुनिक युद्ध और सैन्य प्रशासन में मदद मिल सके.  रिसर्च के लिए भागवद् गीता और कौटिल्य के अर्थशास्त्र की सिफारिश किये जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें :  रामचंद्र">https://lagatar.in/one-thousand-intellectuals-including-ramchandra-guha-arundhati-shabana-writers-that-mahasweta-devi-should-be-returned-in-du-course/">रामचंद्र

गुहा, अरुंधति राय, शबाना समेत एक हजार बुद्धिजीवियों की मांग, DU पाठ्यक्रम में दलित लेखिकाओं व महाश्वेता देवी की वापसी हो

कांग्रेस ने  इस योजना की निंदा की है

कांग्रेस ने  इस योजना की निंदा की है. कहा  कि सरकार को कम से कम सेना से जुड़े मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि, `कम से कम सरकार को सैन्य मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए, हमने मुस्लिम सैनिकों की मदद से कारगिल युद्ध जीता. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-said-party-can-win-120-130-seats-in-2024-still-hope-to-get-power/">कांग्रेस

नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 2024 में पार्टी 120-130 सीटें जीत सकती है, फिर भी सत्ता पाने की उम्मीद

भागवद् गीता  ज्ञान और सैन्य सिद्धांत का खजाना है

दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के अनुसार भागवद् गीता रणनीतियों, युद्ध, जीवन की नैतिकता में ज्ञान और सैन्य सिद्धांत का खजाना है. कहा कि गीता से अधिकारियों और जवानों को आधुनिक युद्ध के लिए एक स्वदेशी दृष्टिकोण मिलेगा. साथ ही उन्होंने कौटिल्य के अर्थशास्त्र का उदाहरण देते हुए कहा, यह प्राचीन भारत के अद्भुत ग्रंथों में से एक ग्रंथ है. इसे पढ़ने और समझने से राजनीति, सैन्य सोच और बुद्धि में एक अलग ही चमक प्रदान होती है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-mohan-bhagwat-again-said-every-indian-is-a-hindu-muslims-need-not-fear/">आरएसएस

चीफ मोहन भागवत ने फिर कहा,  हर भारतीय हिंदू है, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं

 इस पर व्यापक शोध चल रहा है

दो अन्य सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि यह सच है.  इस पर व्यापक शोध चल रहा है.  उन्होंने ज्यादा विवरण  नहीं देते हुए  कहा कि परियोजना पर काम जारी है.  जानकारी के अनुसार प्राचीन भारतीय संस्कृति और युद्ध तकनीक के गुण और वर्तमान में रणनीतिक सोच और प्रशिक्षण में इसका समावेश शीर्षक वाली परियोजना के तहत इन ग्रंथों को सेना के लिए लाने की तैयारी चल रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में गुजरात के केवड़िया में संयुक्त कमांडरों के एक सम्मेलन में सैन्य उपकरणों की खरीद के साथ-साथ सशस्त्र बलों के सिद्धांतों और रीति-रिवाजों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में अधिक स्वदेशीकरण का आह्वान किया था.  तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों में परंपराओं और संस्कृति के भारतीयकरण पर दो अलग-अलग सत्र आयोजित किये गये थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp