Search

भू- माफियाओं की नजर पहान टोली के खेल मैदान पर, पहले बेच चुके हैं बच्चा मसना

Ranchi : रांची में भू- माफियओं की नजर हेहल अंचल के जमीनों पर लगी हुई है. भू- माफियाओं ने पहले ही हेहल अंचल के पहान टोली के बच्चा मसना को बेच दिया है. अब उनकी नजर खेल मैदान पर लगी हुई है. जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण ने हेहल अंचल पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ लोग भू माफियाओं को सह देने का काम कर रहे है. जिस मैदान में भू- माफियाओं की नजर है वो हेहल मौजा के खाता संख्या 52, प्लाट संख्या 1139 जिसका रकबा 68 डिसमिल है. ग्रामीणों ने बताया कि दिवाली की रात खेल मैदान में घेराबंदी की गई. जब इसका उनलोगों ने विरोध किया तो उन्हे धमकाया गया. इसे भी पढ़ें -  कोयला">https://lagatar.in/coal-laden-bike-fell-in-drain-youth-died/">कोयला

लदी बाइक नाले में गिरी, युवक की मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/letter-hehal.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ग्रामीण हेहल अंचल पहुंचे और विरोध दर्ज कराया  

खेल माफियाओं द्वारा घेराबंदी किये जाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण हेहल अंचल पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि चार साल पहले भी सामुदायिक भूमि को भू- माफियाओं ने बेच दिया था. भू- माफियाओं ने पहान टोली के बच्चा मसना को बेच दिया है. जिसे लेकर पहले से ही भू- माफियाओं के लिए काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-company-did-not-treat-sick-worker-death-villagers-angry/">किरीबुरु

: बीमार मजदूर का कंपनी ने नहीं कराया इलाज, मौत, ग्रामीण आक्रोशित

40  साल पहले ग्रामवासियों  को दान में मिला था जमीन 

ग्रामीणों ने हेहल अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पहन टोली स्थित खेल मैदान जिसका खाता संख्या 52 प्लॉट संख्या 1139 है. इस भूमि का कुल रकबा 68 डिसमिल है. इस जमीन को उषा कुमारी देवी द्वारा ग्रामवासियों को खेल मैदान के लिए दान में 40 वर्ष पहले दिया गया था. जिसे अब कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है. उषा कुमारी देवी ने ग्रामीणों को लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि उक्त भूमि पर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का दावा नहीं किया जायेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/letter-2-hehal.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - शाहरुख">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-to-send-third-notice-to-shahrukh-khans-manager-pooja-dadlani/">शाहरुख

खान की मैनेजर पूजा ददलानी को तीसरा नोटिस भेजने की तैयारी में मुंबई पुलिस

ग्रामीणों ने अंचल में लिखित आवेदन दिया 

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्तमान में कुछ बाहरी लोग और जमीन माफियाओं के द्वारा खेल मैदान अवैध कब्जा कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे गांव में अशांति का माहौल पैदा हो गया है. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इसके विरोध करने पर जान माल की भी क्षति होने की संभावना है. असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को कब्जा छोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ug-semester-6-general-subject-result-released-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर 6 के जेनरल विषय का रिजल्ट जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp