Ranchi : रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल के समीप बनी वेंडर मार्केट की जल्द सूरत बदलेगी. नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लंबे समय से बदहाल और उपक्षित इस मार्केट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
नगर निगम की इंजीनियरिंग टीम ने इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की है, जिसे प्रशासक संदीप सिंह के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
वर्तमान में यह वेंडर मार्केट पूरी तरह बदहाल हालत में है. शौचालयों की व्यवस्था जर्जर है, बिजली की पर्याप्त सुविधा नहीं है, चारों ओर गंदगी फैली हुई है और सुरक्षा के नाम पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. जिसकी वजह से आमजन और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं.
नगर निगम की योजना के अनुसार, लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से इस बाजार का पुनर्विकास किया जायेगा. प्रस्तावित कार्यों में सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक अग्निशमन यंत्र, नवीन शौचालयों की स्थापना और नई स्ट्रीट लाइट्स का प्रावधान शामिल है.
पुरानी लाइटों को बदला जायेगा और आवश्यक स्थानों पर मरम्मत का कार्य भी किया जायेगा.
यदि प्रशासक से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो बहुत जल्द रांची वासियों को यह वेंडर मार्केट एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुसज्जित रूप में देखने को मिलेगा. इससे न केवल दुकानदारों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी एक सकारात्मक अनुभव प्राप्त होगा.