बिटकॉइन के दाम में लगातार आ रही है गिरावट
बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को भी बिटकॉइन के दामों में गिरावट आयी थी. उस दिन बिटकॉइन की कीमत 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 48416 डॉलर पर पहुंच गया था. बता दें कि अप्रैल के मध्य में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. WazirX के मुताबिक, इथेरियम के दामों 3.95 फीसदी की तेजी के साथ 3324.02 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-earned-500-crores-every-hour-in-the-last-six-days-one-step-behind-ambani/">गौतमअडानी ने पिछले 6 दिनों में हर घंटे कमाये 500 करोड़, अंबानी से एक पायदान हैं पीछे
ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में आयी गिरावट
दूसरी तरफ Cardano, binance coin, thether, XRP और Dogecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी गिरावट आयी है. Cardano 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 2.81 डॉलर पर आ गयी है. इसी तरह binance coin की कीमत 2.11 फीसदी टूटकर 468.23 डॉलर पहुंच गया.Dogecoin की कीमत में 1.41 फीसदी की गिरावट
Thether 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1 डॉलर और XRP 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1.14 डॉलर के हो गयी है. मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin की कीमत में 1.41 फीसदी गिरावट आयी है. इसके दाम 0.2780 डॉलर हो गयी है. इसे भी पढ़े : आईटी">https://lagatar.in/it-department-returned-51531-crores-to-the-taxpayers-if-you-did-not-get-the-refund-then-do-this-work-immediately/">आईटीडिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को लौटाये 51531 करोड़, आपको नहीं मिला रिफंड तो फटाफट करें ये काम
इन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में उछाल
AR यानी Arweave की बात करें तो इसकी कीमत में 35.86 फीसदी का उछाल आया है. AR क्रिप्टोकरेंसी 57.71 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. इसी तरह PUSH में 27.12 फीसदी, SOL में 20.38 फीसदी, FTM में 23.32 फीसदी, YFII में 27.45 फीसदी, ONE में 29.20 फीसदी, ATOM में 18.18 फीसदी की तेजी आयी है. इसे भी पढ़े : Go">https://lagatar.in/go-airlines-ipo-gets-approval-from-sebi-aims-to-raise-rs-3600-crore/">GoAirlines के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी, 3600 करोड़ जुटाने का लक्ष्य [wpse_comments_template]