Search

टेल्को से नाबालिग को भगाने वाले युवक के परिजनों ने लड़की के भाई को अगवा कर पीटा

Jamshedpur : टेल्को थानान्तर्गत ट्रक पार्क से अगवा की गई नाबालिग के भाई को शुक्रवार की रात आरोपी युवक के परिजनों और अन्य अज्ञात लोगों ने अगवा कर जमकर पीटा. आज इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को होने के बाद परिजनों के साथ टेल्को थाना का घेराव किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में पीड़ित युवक ने थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित युवक ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम 7.30 बजे वह अपने घर के सामने स्थित दुकान पर खड़ा था. उसी दौरान होंडा साइन मोटरसायिकल से दो युवक आए और उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. दोनों युवक उसे नीलडीह जंगल ले गए. वहां पहले से 15-20 लोग बैठे थे. वहां पहुंचने के बाद सभी ने एक पेड़ से उसे बांध दिया. इस दौरान टैया तथा मो. अयान नामक युवक ने जबरन विकास के मुंह में शराब की बोतल उड़ेल दी. वह छटपटाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी रस्सी नहीं खोली. बाद में एक-एक करके मौजूद युवकों ने उसे डंडा और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया. अधमरा होने के बाद मरा समझ कर पास में स्थित एक तालाब में फेंक दिया. पीड़ित के अनुसार किसी तरह रात 12.30 वजे वह अपने घर पहुंचा. उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि मारपीट करने के दौरान एक युवक कह रहा था कि तुम्हारी बहन भगाने के आरोप में मेरे भाई को जेल भिजवाया है. आज तुम्हारी लाश तुम्हारे घर जाएगी. विकास ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

इस घटना की जानकारी विश्व हिंदू परिषद, सनातन उत्सव समिति, क्रीड़ा भारती आदि को मिलने के बाद उक्त संगठनों के लोग टेल्को थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर दिया. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने मांग की कि इस तरह की घटना काफी जघन्य है. विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि शहर में एक सुनियोजित साजिश के तहत धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. नहीं तो हिन्दूवादी संगठन आंदोलन को विवश होंगे. थाना घेराव में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, भाजपा नेता सोनू ठाकुर, क्रीड़ा भारती के सतनाम सिंह, अधिवक्ता परिसद से प्रभात शंकर तिवारी, चंदन चौबे और सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp