टेल्को से नाबालिग को भगाने वाले युवक के परिजनों ने लड़की के भाई को अगवा कर पीटा

Jamshedpur : टेल्को थानान्तर्गत ट्रक पार्क से अगवा की गई नाबालिग के भाई को शुक्रवार की रात आरोपी युवक के परिजनों और अन्य अज्ञात लोगों ने अगवा कर जमकर पीटा. आज इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को होने के बाद परिजनों के साथ टेल्को थाना का घेराव किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में पीड़ित युवक ने थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित युवक ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम 7.30 बजे वह अपने घर के सामने स्थित दुकान पर खड़ा था. उसी दौरान होंडा साइन मोटरसायिकल से दो युवक आए और उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. दोनों युवक उसे नीलडीह जंगल ले गए. वहां पहले से 15-20 लोग बैठे थे. वहां पहुंचने के बाद सभी ने एक पेड़ से उसे बांध दिया. इस दौरान टैया तथा मो. अयान नामक युवक ने जबरन विकास के मुंह में शराब की बोतल उड़ेल दी. वह छटपटाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी रस्सी नहीं खोली. बाद में एक-एक करके मौजूद युवकों ने उसे डंडा और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया. अधमरा होने के बाद मरा समझ कर पास में स्थित एक तालाब में फेंक दिया. पीड़ित के अनुसार किसी तरह रात 12.30 वजे वह अपने घर पहुंचा. उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि मारपीट करने के दौरान एक युवक कह रहा था कि तुम्हारी बहन भगाने के आरोप में मेरे भाई को जेल भिजवाया है. आज तुम्हारी लाश तुम्हारे घर जाएगी. विकास ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Leave a Comment