Palamu: महाकुंभ भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाली पलामू की मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा. प्रयागराज जिला प्रशासन ने पलामू जिला प्रशासन को पत्र भेजकर परिजनों की सहायता के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. पत्र के माध्यम से पलामू जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों का बैंक पासबुक, आधार और फोटो शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके बाद पलामू जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को चिन्हित कर सभी कागजात की जांच करके प्रयागराज जिला प्रशासन को भेजेगा. जानकारी के अनुसार, पलामू के नवाबाजार थाना क्षेत्र की गायत्री देवी, जो कि अमरेश पाण्डेय की पत्नी थीं, सहित 30 से अधिक लोगों की मौत 29 जनवरी को महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे में हो गई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच का भी आदेश दिया था और इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी. जांच के बाद यह पाया गया कि पलामू की एक महिला की भी मौत हुई थी. मृतका की पहचान के बाद पलामू जिला प्रशासन को परिजनों को मुआवजा देने के लिए सभी कागजात शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -नगर">https://lagatar.in/pile-of-garbage-outside-the-toilet-of-kachhari-chowk-water-facility-also-stopped/">नगर
निगम की अनदेखी : कचहरी चौक के शौचालय के बाहर गंदगी का अंबार, पानी की सुविधा भी ठप
महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाली पलामू की मृतका के परिजनों मिलेंगे 25 लाख

Leave a Comment