Ranchi : गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिक के परिजन और नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ के दो जवानों को सहायता राशि मिलेगी. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के मुताबिक, 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए कुंदन कुमार (साहेबगंज निवासी) की पत्नी नम्रता को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाये।
वहीं 27 सितंबर 2011 को बोकारो में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान अनीश एम को 2.10 लाख रुपये मिलेंगे.
जबकि 23 जुलाई 2012 को खूंटी में अभियान के दौरान नक्सलियों की फायरिंग में घायल सीआरपीएफ के जवान सुनील कुमार को 3.50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी.