#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/U6bsHuMM5g">pic.twitter.com/U6bsHuMM5g
| Delhi: Special CP Law & Order Madhup Tiwari says, " Schools had been receiving (bomb threat) emails continuously, a big success has been achieved on that issue. Since 12th February, schools have received bomb threats through mass emails...these emails were sent in a very… pic.twitter.com/U6bsHuMM5g
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1879126279615869288?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/GdF6PqfGy7">pic.twitter.com/GdF6PqfGy7
| Delhi: On the bomb threats received in Delhi schools, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "... All of us know that AAP has deep bonds with such NGOs who have opposed Afzal Guru`s hanging. In February 2015, the `Tukde-Tukde` slogans were raised on Afzal Guru`s death… https://t.co/YAYmTd6nm2">https://t.co/YAYmTd6nm2">https://t.co/YAYmTd6nm2
pic.twitter.com/GdF6PqfGy7
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1879121451359588511?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/oBkwhBw0FW">pic.twitter.com/oBkwhBw0FW
| Delhi: On BJP MP Sudhanshu Trivedi`s allegations, AAP MP Sanjay Singh says, "... You (BJP) are politicising the issue of school children getting threats... The first threat was given in May 2024. After almost 9 months now, the Delhi police have given no statement but the… https://t.co/JuRZSvhpKV">https://t.co/JuRZSvhpKV">https://t.co/JuRZSvhpKV
pic.twitter.com/oBkwhBw0FW
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1879138057712238679?ref_src=twsrc%5Etfw">January
14, 2025
आम आदमी पार्टी का NGO से गहरा संबंध है
NGO वाला एंगल सामने आने पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. श्री त्रिवेदी ने कहा, सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी(आप) का ऐसे NGO से गहरा संबंध है, जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. आरोप लगाया कि फरवरी 2015 में अफजल गुरु की बरसी पर टुकड़े-टुकड़े के नारे लगाये गये थे. आप ने महीनों उस फाइल को बंद रखा. आम आदमी पार्टी को सामने आकर इन सवालों का जवाब देना चाहिए. पुलिस ने इस मामले में क्या कहा, यह जानना जरूरी है. पुलिस के अनुसार एक राजनीतिक दल का नाम इसमे सामने आया हैय स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने पुलिस हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे संबंधित जानकारी दी.पिता के बैकग्राउंड की जांच की गयी, उनके संबंध एक NGO के साथ थे
पुलिस ने कहा कि हमने 8 जनवरी को आये ई-मेल के बाद नाबालिग को ट्रैक किया तो पाया कि ई-मेल भेजने वाला नाबालिग छात्र था. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए छात्र लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार जब नाबालिग द्वारा भेजे गये 400 धमकी वाले ईमेल ट्रैक किये और उसके पिता के बैकग्राउंड की जांच की गयी तो पता चला कि उनके संबंध एक NGO के साथ थे.छात्र के पीछे कहीं कोई और तो नहीं , जो मेल करवा रहा था
जांच आगे बढ़ी तो जानकारी सामने आयी कि यह NGO अफजल गुरु की फांसी के विरोध से जुड़ा हुआ था और एक राजनीतिक दल की मदद भी कर रहा है. हालांकि पुलिस ने राजनीतिक दल के नाम की जानकारी नहीं दी. सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच अब इस एंगल पर टिक गया है कि इस छात्र के पीछे कहीं कोई और तो नहीं छिपा हुआ है, जो मेल करवा रहा था.आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पुलिस के खुलासे पर कहा, दिल्ली की CM आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था. कहा कि इन दोनों के बीच एक सीधा संबंध जुड़ता दिखा रहा है. सवाल उठाया कि क्या आम आदमी पार्टी इसमें शामिल है? NGO के लोग कौन हैं और क्या उनका आम आदमी पार्टी से संबंध है?NGO देश के बच्चों के दिमाग में किस तरह का जहर घोल रहे हैं?
भाजपा नेअरविंद केजरीवाल से अपील की कि वह सामने आयें. इस बात को स्पष्ट करे कि इन लोगों के साथ आप का क्या संबंध है. पूछा कि अगर नाबालिग ऐसा कर रहे हैं, तो ऐसे NGO देश के बच्चों के दिमाग में किस तरह का जहर घोल रहे हैं? हमें आम आदमी पार्टी से स्पष्ट जवाब चाहिए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, अगर साफ जवाब नहीं दिया गया , तो संदेह और गहराता जायेगा.भाजपा स्कूली बच्चों को मिल रही धमकियों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, आप भाजपा स्कूली बच्चों को मिल रही धमकियों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. पहली धमकी मई 2024 में दी गई थी, अब लगभग 9 महीने बाद, दिल्ली पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं वह अलग-अलग एनजीओ की कहानियां बता रहे हैं, उन्हें सब पता है.10 महीने तक कोई जांच नहीं हुई लेकिन अब चुनाव से 15 दिन पहले वे मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment