Search

अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य देंगी व्रती, उपासना से हर तरह की परेशानी होती है दूर

LagatarDesk :   झारखंड-बिहार का माहौल छठमय हो गया है. चार दिवसीय महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.  आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को पहला अर्घ्य दिया जायेगा . आज सूर्यास्त का समय शाम 5:30 बजे है.

दूध और गंगा जल मिलाकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए

व्रती आज दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम में किसी तालाब, नदी या जलकुंभ में जाकर सूर्य की उपासना करती हैं. जिसके बाद डूबते हुए सूर्य को दूध और पानी से अर्घ्य देती हैं.  शास्त्रों के अनुसार  देवता को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए. लोटे में दूध और गंगा जल मिलाकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए. इसे भी पढ़े : पटना:">https://lagatar.in/patna-high-court-serious-about-keeping-seized-vehicles-on-the-road-sought-complete-list/">पटना:

जब्त वाहनों को सड़क पर रखने को लेकर हाईकोर्ट गंभीर

डूबते सूर्य को अर्घ्य का शुभ मुहूर्त

छठ महापर्व चार दिनों तक चलने का पर्व है पहले दिन की शुरुआत नहाय-खाय के साथ की जाती है, वहीं दूसरे दिन व्रती दिन भर उपवास कर शाम के समय खरना करती है और तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं पहले अर्घ्य का शुभ मुहूर्त शाम के 5 बजकर 30 मिनट है.

केवल छठ में होती है डूबते सूर्य की उपासना

बता दें कि अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य की उपासना केवल छठ पूजा में ही होती है. ऐसा माना जाता है कि इस समय सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसीलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है. अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से हर तरह की परेशानी दूर होती है. इसे भी पढ़े : टैक्स">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-number-one-in-tax-collection-case-1-80-lakh-house-owners-deposited-59-crore-holding-tax/">टैक्स

कलेक्शन मामले में रांची नगर निगम नंबर वन, 1.80 लाख घर मालिकों ने 59 करोड़ होल्डिंग टैक्स जमा कराया

दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को दिया जाता अर्घ्य

छठ पूजा का अंतिम दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि  है. इस दिन सूर्योदय के समय उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 40  मिनट में होगा. अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण कर निर्जला उपवास को पूरा करती हैं. परंपरा के अनुसार, छठ के दूसरे दिन सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर धन, धान्य और आरोग्य की कामना की जाती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-science-district-topper-student-of-2020-got-incentive-check-after-one-year/">जमशेदपुर:

2020 की साइंस जिला टॉपर छात्रा को एक वर्ष बाद मिला प्रोत्साहन राशि का चेक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp