नफरत व कटुता को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं
डॉ अंसारी ने कहा कि ईद हमें यह सिखाता है कि हम अपने मन से हर तरह की नफरत, द्वेष और कटुता को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं. इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर दुश्मनों को भी दोस्त बना लेते हैं. ईद का यह त्यौहार हमें सिखाता है कि हम जरूरतमंदों का ख्याल रखें, उनके साथ खुशियां बांटें और समाज में सौहार्द और प्रेम का वातावरण बनाए रखें. हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम झारखंड को तरक्की और खुशहाली की राह पर आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें. प्रदेशवासियों से अपील है कि वे नफरत और कटुता को भुलाकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग का भाव रखें. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ोंकी वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!
Leave a Comment