Search

बोकारो DC के स्टेनो अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाइल गायब

Ranchi : बोकारो उपायुक्त के स्टेनो अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाईल गायब है. उपायुक्त के स्टेनो के रूप में प्रतिनियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगे जाने के दौरान इस बात का पर्दाफाश हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पहले ही लिखित रूप से यह सूचित किया जा चुका है कि अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. अब उपायुक्त कार्यालय ने इस सिलसिले में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इससे संबंधित सूचना देने का निर्देश दिया है. यानी उपायुक्त कार्यालय में भी स्टेनो की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई फाईल नहीं है.

 

जानकारी के मुताबिक उपायुक्त के स्टेनो अजय कुमार की नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति से संबंधित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मांगी गयी थी. इन सवालों का जवाब में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि अजय कुमार की नियुक्ति शिक्षा परियोजना में स्टेनोग्राफर के पद पर हुई थी. उनका मूल पदस्थापन समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो है. उपायुक्त के स्टेनो के रूप में उनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई फाईल उपलब्ध नहीं है. 

 

अजय कुमार की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी देते हुए यह कहा गया है कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा वर्ष 2004 में जारी आदेश के आलोक में बोकारो सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में नियुक्ति के लिए पद सृजित किये गये थे. इन पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2007 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. विज्ञापन में संविदा के आधार पर जूनियर इंजीनियर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर और आदेशपाल के स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की जानी थी. 

 

इसी विज्ञापन के आलोक में स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति के लिए कुल पांच लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें से सिर्फ अजय कुमार और दिलीप कुमार ही इस पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते थे. इन दोनों आवेदकों में अजय कुमार की योग्यता ज्यादा होने की वजह से उन्हें स्टेनोग्राफर सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया था. नियुक्ति के समय उनका मानदेय 4200 रुपये था. सितंबर 2007 को चयन समिति द्वारा किये गये फैसले के आलोक में अजय कुमार की नियुक्ति समग्र शिक्षा कार्यालय बोकारो में किया गया.

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित फाईल उपलब्ध नहीं रहने की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त कार्यालय से प्रतिनियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी गयी थी. लेकिन उपायुक्त कार्यालय ने इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित बताते हुए मामले को फिर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिया है. 

 

सूचना अधिकारी के तहत मांगी गयी जानकारी को उपायुक्त कार्यालय द्वारा फिर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेजे जाने का दो कारण हो सकता है. पहला कि उपायुक्त कार्यालय में अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है. नियमानुसार उपायुक्त कार्यालय में अजय कुमार को योगदान से संबंधित दस्तावेज होना चाहिए. क्योंकि उनकी नियुक्ति उपायुक्त कार्यालय मे स्टेनो के बदले शिक्षा परियोजना में स्टेनोग्राफर के पद पर हुई थी. दूसरा यह कि उपायुक्त कार्यालय से अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की फाइल ही गायब कर दी गई हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp