alt="" width="600" height="400" /> Arjun Kapoor और Parineeti Chopra इससे पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ में एक साथ काम कर चुके हैं. उस फिल्म से दोनों काफी पॉपुलर हुए थे. `संदीप और पिंकी फरार` के डायरेक्टर Dibakar Banerjee ने कहा कि दोनों ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म में Arjun Parineeti के साथ हिंसक बर्ताव करते नजर आ रहे हैं. और Parineeti उनपर हो रहे अत्याचार को सहती जाती हैं. इसे भी पढ़ें: क्यों">https://lagatar.in/why-the-web-series-bombay-begums-got-involved-in-controversiesncpcr-has-made-allegations-regarding-the-childrens-scene/36629/">क्यों
वेब सीरीज ‘बांबे बेगम्स’ घिरी विवादों में, NCPCR ने बच्चों के सीन को लेकर लगाये आरोप
alt="" width="600" height="400" />
Parineeti Chopra के लिए आसान नहीं था यह रोल निभाना
डायरेक्टर Dibakar Banerjee ने कहा- Parineeti Chopra के लिए ऐसा करना आसान नहीं था. उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार चोट लगी है. लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा. वे चाहती थीं कि वह किरदार को महसूस करें और उसे बड़े पर्दे पर बखूबी निभाए. वहीं Arjun Kapoor ने भी अपने अंदर के शैतान को जगाने की कोशिश की है. उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है.alt="" width="600" height="400" />
19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म `संदीप और पिंकी फरार`
डायरेक्टर Dibakar Banerjee ने कहा- ‘मुझे वह सीन बेहद पसंद आया जब Parineeti Chopra ने Arjun Kapoor को थप्पड़ मारा है. एक औरत तब तक ही यातना सह सकती है जब तक कि उसके अंदर सहने की शक्ति हो’. उन्होंने मजाक-मजाक में कहा- ‘मैं वो थप्पड़ नहीं खाना चाहूंगा’. बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसे भी पढ़ें: पटना">https://lagatar.in/womans-health-deteriorated-in-patna-hatia-express-treatment-at-ranchi-station/36651/">पटनाहटिया एक्सप्रेस में महिला की तबीयत बिगड़ी, रांची स्टेशन पर हुआ इलाज

Leave a Comment