मिथुन चक्रवर्ती का ‘हुनरबाज’ करेगा बिग बॉस को रिप्लेस
आपको बता दें कि सलमान खान के शो को मिथुन चक्रवर्ती का ‘हुनरबाज’ रिप्लेस करने वाला है. दरअसल कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर हुनरबाज का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि हुनरबाज 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. इससे तो साफ हो गया कि बिग बॉस 22 जनवरी से पहले ही खत्म हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, 16 जनवरी को बिग बॉस 15 का फिनाले हो जायेगा.https://www.instagram.com/p/CYWTKR2oH5Q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया करेंगे होस्ट
प्रोमो वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती ‘जिमी जिमी’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस शो को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट करेंगे. इस वीडियो के कैप्शन में कलर्स टीवी ने लिखा है कि “झूमेंगे आप भी हमारे साथ, जब मिथुन दा आयेंगे ढूंढ़ने इस देश की शान, देखिएगा जरूर, हुनरबाज, देश की शान 22 जनवरी से”. वीडियो के कैप्शन में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा करण जौहर, परणीति चोपड़ा को भी टैग किया गया है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-youth-shot-dead-in-ring-road-police-engaged-in-investigation/">रांची: रिंग रोड में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिली टीआरपी
आपको बता दें कि हर सीजन की तरह इस सीजन को टीआरपी नहीं मिली. मेकर्स ने टीआरपी के लिए काफी मसकत की. लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा. शो में नये वाइल्ड कार्ड मेंबर, पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री, घर के अंदर लव एंगल तक दिखाये गये. लेकिन शो की टीआरपी नहीं बढ़ी. जिसके कारण मेकर्स शो को जल्दी ऑफ एयर कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-pushpa-will-rock-the-ott-platform-will-be-released-on-amazon-prime-vedio-on-january-7/">अबओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचायेगी फिल्म पुष्पा, 7 जनवरी को Amazon Prime Vedio पर होगी रिलीज [wpse_comments_template]