Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय के पहले चीफ़ जस्टिस और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस रह चुके न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता (वीके गुप्ता) का निधन हो गया है. वह कुछ समय से अस्वस्थ थे.
न्यायमूर्ति वी के गुप्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (रविवार) को दिल्ली के किया जाएगा. जस्टिस वीके गुप्ता का जन्म 10 सितंबर 1947 को हुआ था. उन्होंने 15 फरवरी को अंतिम सांस ली.
जस्टिस वी के गुप्ता के निधन से न्याय जगत में शोक की लहर है. जस्टिस वीके गुप्ता 78 साल के थे. झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद 15 नवंबर 2000 को जस्टिस वीके गुप्ता झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त हुए.