: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार
विभिन्न राज्यों को भेजा जा रहा वैक्सीन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी ने बताया कि आज कुल 9 उड़ाने वैक्सीन के साथ भरेगी. जो दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस 9 उड़ान में 56.5 लाख खुराक रहेंगे. सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित COVID19 वैक्सीन `कोविशिल्ड` को पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है. जो 16 जनवरी से लोगों को दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-people-of-sugardehi-panchayat-are-unhappy-with-government-officials-and-mla-not-getting-benefit-of-scheme/17122/">देवघर: सरकारी अधिकारियों और विधायक से नाखुश हैं शुगरदेही पंचायत के लोग, नहीं मिल रहा योजना का लाभ
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली
बता दें कि आज पहली खेप दिल्ली पहुंची है, जिसमें 34 बॉक्स में कोरोना की वैक्सीन आयी है, वैक्सीन को ले जाने के लिए तापमान नियंत्रित 3 ट्रक सुबह 5 बजे के लगभग पुणे हवाई अड्डे जाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना किया गया था. पुणे हवाईअड्डे से इन टीकों को हवाई मार्ग के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जायेगा. इसे भी पढ़ें -परेड">https://lagatar.in/parade-and-tableaux-will-be-celebrated-republic-day-cultural-program-canceled/17119/">परेड
और झांकियां निकालकर मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया रद्द
ट्रकों में वैक्सीन के 478 बॉक्स थे
सूत्रों की माने तो ट्रकों में वैक्सीन के 478 बॉक्स थे. और प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो था. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को सरकार ने 1.01 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज का ऑर्डर किया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुरुआती तौर पर कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति डोज रखी गई है. इसे भी पढ़ें -खूंटीः">https://lagatar.in/khuti-dgp-mv-rao-holds-a-meeting-on-crime-control-gave-many-instructions/17112/">खूंटीःDGP एमवी राव ने क्राइम कंट्रोल पर की बैठक, दिए कई निर्देश

Leave a Comment