Search

झारखंड में पहला कोरोना पीड़ित रांची निवासी, मुंबई से लौटा था

Ranchi: रांची निवासी एक व्यक्ति में कोरोना के वायरस होने की पुष्टि हुई है. कोरोना पीड़ित व्यक्ति को सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति ठीक है. डॉक्टरों के मुताबिक यह ना तो चिंता की बात है और ना ही  घबराने की जरुरत नहीं है. झारखंड में कोरोना का पहला मामला है. जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह व्यक्ति फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. गत 22 मई को वह मुंबई से रांची लौट रहे थे. हवाई जहाज में ही उनकी तबियत बिगड़ गई. रांची पहुंचते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जांच के बाद यह पाया गया कि वह कोरोना से पीड़ित है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है. बता दें कि तीन साल बाद कोरोना फिर से लौट आया है. लेकिन इस बार का कोरोना वायरस बहुत कमजोर है और इससे पीड़ित व्यक्ति दो-तीन दिन में खुद ही ठीक हो जाता है. इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है. सिर्फ सतर्कता बरतने की जरुरत है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp