
बारिश से धुल गया ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन

Lagatar Desk : साउथैम्पटन में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. यहां शुक्रवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हो रहा है. फाइनल मैच के पहले दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिससे दोपहर तक खेल शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने निरीक्षण के बाद फैसला लिया कि अब पहले दिन का खेल नहीं होगा. अब मैच शनिवार को भारतीय समय के अनुसार दिन के तीन बजे शुरू होगा. बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. हालांकि मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है. इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/three-jas-officers-transferred-pankaj-kumar-saw-becomes-pakur-sdo/91408/">JAS
इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/health-department-preparing-for-third-wave-of-corona-demand-for-necessary-equipment/91386/">कोरोना