Search

बारिश से धुल गया ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन

Lagatar Desk : साउथैम्पटन में  आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. यहां शुक्रवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हो रहा है. फाइनल मैच के पहले दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिससे दोपहर तक खेल शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने निरीक्षण के बाद फैसला लिया कि अब पहले दिन का खेल नहीं होगा. अब मैच शनिवार को भारतीय समय के अनुसार दिन के तीन बजे शुरू होगा. बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. हालांकि मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/three-jas-officers-transferred-pankaj-kumar-saw-becomes-pakur-sdo/91408/">JAS

के तीन अधिकारियों का तबादला, पंकज कुमार साव बने पाकुड़ के एसडीओ

पहले ही जतायी गयी थी बारिश की आशंका

मैच के दौरान पहले दिन 80% बारिश और तूफान की संभावना पहले से जताई जा रही थी. मैच के दौरान कई सेशन बारिश से धुलने की भी आशंका जताई जा रही है. मैच के दौरान कम से कम एक दिन के खेल का जरूर नुकसान होगा.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/health-department-preparing-for-third-wave-of-corona-demand-for-necessary-equipment/91386/">कोरोना

की तीसरी लहर से पूर्व तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, जरूरी उपकरण की मांग

23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है

वैसे 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. फ्रांस लो प्रेशर वाले इलाकों में आता है. यह प्रेशर शुक्रवार को उत्तर की ओर बढ़ेगा. इसी वजह से साउथैम्पटन में बारिश और तूफान की संभावना है. वैसे मैच कम्प्लीट वॉश-आउट नहीं होगा, ऐसी संभावना जतायी गयी है. रविवार तक मौसम साफ होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. रविवार और सोमवार को धूप निकल सकती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp