Lagatardsk : संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज को तैयार है.जो 18 अप्रैल 2025 को सिनाघरों में रिलीज होगी.इसी बीच मेकर्स ने द भूतनी के ट्रेलर की ऑफिशियल डेट कंफर्म कर दी है.मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .
View this post on Instagram
“>
शेयर किए पोस्ट में संजय दत्त का पहला लुक सामने आया है.जिसमें उन्हें वो बाब के रूप में नजर आ रहे है. पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में दो तलवारें हैं. जो आग की लपटों में घिरी हुई हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा -जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट.
मौनी रॉय बनी भूतनी
View this post on Instagram
“>
तो वहीं दूसरे पोस्टर में मौनी रॉय के किरदार ‘मोहब्बत’ को दिखाया गया है. जिसके आगे ‘प्यार या प्रलय’ लिखा हुआ है,जिसमें एक्ट्रेस की ग्रीन आंखें नजर आ रही है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, उसकी आंखों में मोहब्बत भी है, तबाही भी… ये प्यार है या प्रलय.
इन स्टार्स के भी पोस्टर हुए रिलीज
संजय और मौनी के अलावा सनी सिंह, पलक तिवारी और बेयूनिक के पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं. ये कलाकार भी फिल्म में अहम रोल प्ले करेंगे.
संजय दत्त के कैरेक्टर पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए फैन ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर बाबा वापस आ गए हैं’. शिल्पा शिरोडकर ने कमेट किया, ‘मेरे प्यारे संजय दत्त और पूरी टीम को शुभकामनाएं’. मौनी के लुक पर रिएक्शन देते हुए दिशा पटानी ने लिखा, ‘हे भगवान, इंतजार नहीं कर सकती
View this post on Instagram
“>
सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित ‘द भूतनी’ में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक मुख्य भूमिका में हैं. यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द भूतनी’ का ट्रेलर सलमान खान स्टारर सिकंदर के साथ थिएटर में दिखाया जाएगा. जिससे यह फिल्म देखने वालों के लिए डबल ट्रीट बन जाएगा. ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज होगा.
View this post on Instagram
“>