https://www.instagram.com/p/DKHgQF2I4fZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> धड़क 2 के दो पोस्टर जारी : करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर `धड़क 2` के दो पोस्टर शेयर किए हैं. पहली तस्वीर में सिद्धांत चतुर्वेदी का चेहरा दिखाई दे रहा है. इन पोस्टर्स में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी एक दूजे से लिपटे नजर आ रहे है. वहीं दूसरी तस्वीर में तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है यूजर्स के रिएक्शन :सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म `धड़क 2` के पोस्टर रिलीज के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन कमेंट कर शेयर कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, `फ्लॉपपपपप`, एक और यूजर ने लिखा `हिट है. एक और यूजर ने लिखा, दुनिया अलग दिलों पर राज करेगी, तो वहीं कुछ यूजर्स फिल्म के रीमेक को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, धड़क पहली भी बहुत हिट थी.जो दूसरा बन रहा हो, एक और यूजर ने लिखा, कृपया रीमेक बनाना बंद करें
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
धड़क 2 का पहला पोस्टर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म `धड़क 2` रिलीज को तैयार है. जो 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. हाल ही में मकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म `धड़क 2` का पहला पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- मरने और लड़ने में एक को चुनना हो, तो लड़ना चुनना. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने को तैयार है
Leave a Comment