Search

रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' का पहला पोस्टर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : रितेश देशमुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म `राजा शिवाजी` का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया है.राजा शिवाजी 1 मई, 2026 को मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी.   इस फिल्म में रितेश देशमुख न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि इस फिल्म में रितेश देशमुख एक्टर के साथ-साथ निर्देशक के तौर पर भी भूमिका निभाएंगे.
https://www.instagram.com/p/DJ6Ods-oRlf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJ6Ods-oRlf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

"> हाल ही में रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर `राजा शिवाजी` का पहला पोस्टर शेयर किया . साथ ही  इसेक कैप्शन में लिखा है- महाराष्ट्र के आराध्य देव, महान एवं पराक्रमी राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को एक सिनेमरूप में अभिवादन, सादर श्रद्धांजलि देते हैं.राजा शिवाजी 1 मई, 2026 को मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी.   राजा शिवाजी के मोशन पोस्टर में शक्तिशाली छत्रपति शिवाजी महाराज को युद्ध के मैदान में दोनों हाथ में तलवार लिए खड़े दिखाया गया है. चारों ओर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं और नारंगी मराठा झंडा ऊंचा लहरा रहा है. इसमें चेहरे को लहराते झंडे से आधा छिपाया गया है. फिल्म अगले साल महाराष्ट्र दिवस, 1 मई, 2026 को रिलीज होने वाली है.  
https://www.instagram.com/p/DJ6Ps-SSrnD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJ6Ps-SSrnD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

">   स्टार कास्ट : राजा शिवाजी` मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी और अमोल गुप्ते जैसे कलाकार भी हैं. मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले इस फिल्म का सह-निर्माण कर रही जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में शामिल हैं.      
Follow us on WhatsApp