Search

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म आंखों की गुस्ताखियां रिलीज को तायार है. जो 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में  रिलीज  होगी.  इस फिल्म के जरिए सनाया कपूर बॉलीवुड में  अपना  डेब्यू करने वाली है. फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे

 

हाल ही में  मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्ट शेयर किया है. साथ  ही इसके कैप्शन में  लिखा- दो दिल एक प्यार और अनगिनत गुस्ताखियां हैसटैग आँखों की गुस्ताखियां का टीज़र कल रिलीज़ होगा .11 जुलाई को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में प्यार का एहसास करने आए

 

 

हिंडोले पर बैठे नजर आए विक्रांत-शनाया : आंखों की गुस्ताखियांमें विक्रांत और शनाया की नई जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म के पहले पोस्टर में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.  जो दोनों  के बीच अच्छी केमिस्ट्री को दर्शाता है. पोस्टर में शनाया लाल, थाई-हाई स्लिट, चमकदार स्कर्ट और इसी रंग के क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं.जबकि विक्रांत मैसी कोट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों एक दूसरे के सामने एक हिंडोले पर बैठे हैं और आसपास काफी रोशनी और चमक दिख रही है

 

रोमांटिक लव स्टोरी है फिल्म : इस फिल्म को जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स बना रहे हैं. यह रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को प्यार और इमोशंस के साथ दोनों सितारों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है. आंखों की गुस्ताखियां  का निर्देशन संतोष सिंह करेंगे. फिल्म को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp