Search

अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ना और कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता : मिसफीका हसन

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने पर मिसफिका हसन के कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल, किया गया सम्मानित

Pakur : झारखंड के पाकुड़ जिला की प्रदेश प्रवक्ता मिलफीका हसन को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. इससे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है. राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मिलफीका हसन ने कहा कि झारखंड में कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है. आने वाले समय में भाजपा से अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़कर पूरे झारखंड में पार्टी को एक मजबूत दिशा प्रदान करने का काम किया जाएगा. केंद्र सरकार के अल्पसंख्यकों के हितों में बनाई गई विकास योजनाओं को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. समारोह में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-naxalite-organization-called-tspc-sought-levy-from-manatu-bdo/81017/">पलामू

: मनातू BDO से TSPC नामक नक्सली संगठन ने मांगी लेवी

पाकुड़ जैसे छोटे जिले के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाना सौभाग्य की बात :  संपा साहा

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मिलफीका को राष्ट्रीय मंत्री बनना ऐतिहासिक कदम है. वही नगर अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि पाकुड़ जैसे छोटे जिले के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाना सौभाग्य की बात है. मिसफीका अल्पसंख्यक समाज की पहली महिला कार्यकर्ता है, जिन्हें इतने कम समय में अपने पार्टी में ना केवल अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि आज राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें -रेमडेसिविर">https://lagatar.in/remdesivir-black-marketing-case-hc-asks-cid-adg-are-you-afraid-is-someone-trying-to-influence-the-investigation/80984/">रेमडेसिविर

कालाबाजारी मामलाः HC ने CID ADG से पूछा-आप डर तो नहीं रहे? कोई जांच प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा ?

भाजपा के कई स्थानीय नेता रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा नेता हिसाबी राय, मंजूर आलम, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह, अनिकेत गोस्वामी,सुशील साहा, तौफीक राज, मोहम्मद मुस्ताक अंसारी,सोहन मंडल,पार्थ रक्षित, पिका पटेल,अजय भगत, प्राची चौधरी,मोहन सरकार, राजा साह, ईवरन गुजराल, रवि शंकर झा, जीतू सिंह,रतन भगत आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें -कोविड">https://lagatar.in/the-high-court-sought-a-detailed-affidavit-from-the-government-on-the-petition-to-give-the-bodies-of-the-dead-people-from-kovid-to-the-relatives/80945/">कोविड

से मृत लोगों के शव परिजनों को देने की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा विस्तृत शपथपत्र

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp