मंदिर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा
वहीं इन सब के बीच शादी रचाने पहुंची दुल्हन भीड़ में फंसी रही. बाद में कुछ लोगों ने पहल कर मामले को शांत कराया. सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की दूसरी शादी हुई या नहीं. युवक की शादी को लेकर विश्वकर्मा मंदिर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा.पति उसे साथ नहीं रखना चाहता
इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. युवक अपने को आयर थाना का रहने वाला बता रहा है और उसकी पहली पत्नी गड़हनी की रहने वाली है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पहली पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे साथ नहीं रखना चाहता है. उसे मायके में छोड़ दिया है और गोपनीय ढंग से दूसरी शादी रचाने आया था. अगर उसने दूसरी शादी रचा ली तो दोनों बच्चे का क्या होगा. इधर युवक का कहना है कि उसकी पहली शादी 2009 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई. स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई. मामला चरपोखरी थाने तक भी पहुंच गया था. लेकिन उसकी पत्नी आने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी करने का फैसला लिया. इसे भी पढ़ें – आर्थिक">https://lagatar.in/why-does-the-central-government-refrain-from-disclosing-economic-development-figures/">आर्थिकविकास के आंकड़ों को बताने से क्यों परहेज करती है केंद्र सरकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment