Search

श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा में पांच दिवसीय पूजा में जलभराई से होगी शुरुआत

Ranchi: श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा द्वारा चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मां भवानी की पांच दिवसीय पूजा का भव्य आयोजन काली मंदिर रोड, डोरंडा में किया जाएगा. समिति के संस्थापक प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूजा का आरंभ 3 अप्रैल को होगा. सुबह 4 बजे से बेलवरण अनुष्ठान की शुरुआत होगी. पूजा प्रांगण से जलयात्रा निकाली जाएगी, जो झंडा चौक और विवेकानंद चौक होते हुए स्थानीय बटम तालाब पहुंचेगी, जहां पूजा अर्चना कर सभी कलशों में जल भरा जाएगा और उन्हें पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा. इस मुख्य अनुष्ठान का संचालन पुरोहित अजीत पाठक के सानिध्य में यजमान देवाशीष दत्ता और तान्या दत्ता द्वारा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/officials-received-jewelry-iphones-and-macbooks-as-gifts-from-the-money-from-the-drinking-water-scam/">EXCLUSIVE:

पेयजल घोटाले की रकम से अफसरों ने उपहार के रूप में लिये जेवर, आइफोन और मैकबुक 

पूजा का कार्यक्रम

• 3 अप्रैल (प्रारंभिक दिन): पूजा की शुरुआत जलभराई अनुष्ठान के साथ होगी. • 4 अप्रैल (सप्तमी पूजा): सुबह 9 बजे से सप्तमी पूजा शुरू होगी, जिसमें मंत्रोच्चारण के साथ पत्रिका प्रवेश, बेदी पूजन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, महास्नान, देवी पूजन, आरती और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा. • 5 अप्रैल (अष्टमी पूजा): सुबह 9 बजे अष्टमी पूजा आयोजित की जाएगी, जिसमें नित्य पूजन और आरती की जाएगी. रात 12:05 बजे से 1 बजे तक संधि बली की पूजा की जाएगी, इसके बाद आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण किया जाएगा. • 6 अप्रैल (नवमी पूजा): नवमी के अवसर पर हवन, आरती, पुष्पांजलि और कन्यापूजन किया जाएगा. दोपहर 2 बजे से महाभोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा. • 7 अप्रैल (दशमी पूजा): इस दिन अपराजिता पूजा, आरती और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. शाम 4 बजे से विर्जजन शोभायात्रा निकाली जाएगी.

पूजा में इनका है सहयोग

महेश विजय, राकेश पाल, प्रमोद चौधरी, मुकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, संजीव विजय, विनय साव, हिमांशु शेखर दास, राजकुमार पाल, दीपक राम, राम बृज साव, डिंपल नाग, लड्डू साव, राजेश सिंह, गोपाल वर्मा, चंदन गुप्ता, मनोज शर्मा, गोपाल सरकार, राजेश वर्मा, गणेश प्रसाद, विजय वर्मा, कुलवंत सिंह, अरुण सिंह, राजू गुप्ता, दशरथ राम, शीतल राम, पीयूष विजय, प्रशांत शुक्ला, शंकर गुप्ता और मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा का सहयोग प्राप्त है. इसे भी पढ़ें - निजी">https://lagatar.in/commission-game-begins-in-private-schools-huge-profits-on-childrens-books-dresses-and-bus-fees/">निजी

स्कूलों में कमीशन का खेल शुरू, बच्चों की किताबों, ड्रेस और बस फीस पर मोटा मुनाफा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp