जिला प्रशासन ने नहीं निभाया अपना वादा
उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी चौक से गोल बिल्डिंग तक बन रही 8 लेन सड़क के किनारे वर्षों से निर्धन लोग फुटपाथ दुकान लगाने का काम करते आ रहे थे. सड़क निर्माण से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से कहा गया था कि सभी फुटपाथ दुकानदारों को सहायता राशि दी जाएगी. लेकिन बगैर किसी सूचना के दुकानदारों को हटा दिया गया.दुकानदारों के समक्ष रोज-रोटी की समस्या
इन दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. एक तरफ बड़े पैमाने पर प्राक्कलित राशि की बंदरबांट हो रही है, जबकि प्रभावित लोगों को संपोषित सहायता राशि से वंचित रखा जा रहा है. ज्ञापन में इस पूरे मामले की जांच कर गरीबो को उनका हक दिलाने की मांग की गई है. यह भी पढ़ें : वैट">https://lagatar.in/petrol-pumps-will-remain-closed-on-21st-for-the-demand-to-reduce-vat/">वैटघटाने की मांग को लेकर 21 को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप [wpse_comments_template]

Leave a Comment