निगम पर सकारात्मक पहल नहीं करने का आरोप
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि मोरहाबादी में दुकान बंद हुए 9 दिन हो चुके हैं. दुकानदारों की रोजी-रोटी पर आफत बनी हुई है. रोज कमाने-खाने वाले दुकानदार धरने पर बैठे हैं. दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं धरना स्थल पर दिन भर सामाजिक संगठनों और मीडियाकर्मियों का आना-जाना जारी रहा. इसे भी पढ़ें- 16">https://lagatar.in/panchayat-secretarys-candidates-sitting-on-dharna-for-16-days-performed-saraswati-puja-on-the-road/">16दिन से धरना पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने सड़क पर की सरस्वती पूजा दुकानदारों ने कहा कि रांची नगर निगम के ढुलमुल रवैये से वे परेशान हैं. फुटपाथी दुकानदारों ने निगम को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे में वैकल्पिक जगह तय नहीं हुई तो मंगलवार से वे जहां दुकान लगाते हैं वहीं लगाएंगे. दुकानदारों ने कहा कि भूखे मरने से अच्छा है कि सरकार की गोली खाकर मरें. अथवा सरकार हमें जेल भेज दे. वहीं दुकानदार नगर निगम पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment