Search

मोरहाबादी के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

Ranchi : मोरहाबादी के आंदोलनरत दुकानदारों मंगलवार से जबरन दुकान खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 9 दिनों से व्यवसाय बंद है. अब सब्र जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि निगम की आवंटित जगहों पर शनिवार को भी बात नहीं बन सकी. स्टेडियम प्रबंधन, भारतीय खेल प्राधिकरण और ओलंपिक एसोसिएशन दुकान लगाने के विरोध में अड़े रहे. इस कारण बात नहीं बन सकी.

निगम पर सकारात्मक पहल नहीं करने का आरोप

मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि मोरहाबादी में दुकान बंद हुए 9 दिन हो चुके हैं. दुकानदारों की रोजी-रोटी पर आफत बनी हुई है. रोज कमाने-खाने वाले दुकानदार धरने पर बैठे हैं. दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं धरना स्थल पर दिन भर सामाजिक संगठनों और मीडियाकर्मियों का आना-जाना जारी रहा. इसे भी पढ़ें- 16">https://lagatar.in/panchayat-secretarys-candidates-sitting-on-dharna-for-16-days-performed-saraswati-puja-on-the-road/">16

दिन से धरना पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने सड़क पर की सरस्वती पूजा 
दुकानदारों ने कहा कि रांची नगर निगम के ढुलमुल रवैये से वे परेशान हैं. फुटपाथी दुकानदारों ने निगम को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे में वैकल्पिक जगह तय नहीं हुई तो मंगलवार से वे जहां दुकान लगाते हैं वहीं लगाएंगे. दुकानदारों ने कहा कि भूखे मरने से अच्छा है कि सरकार की गोली खाकर मरें. अथवा सरकार हमें जेल भेज दे. वहीं दुकानदार नगर निगम पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp