Search

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने साइबर थाना में की शिकायत

Jamshedpur : झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण ने अपने ऊपर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कल्याणी शरण ने कहा कि प्रशांत कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति उनकी छवि को खराब कर रहा है. लगातार उसकी ओर से सोशल मीडिया और फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है. अपने कार्यकाल में उन्होंने महिलाओं का मान सम्मान बनाए रखा. साथ ही पीड़ित महिलाओं को उनका हक दिलाने का काम किया. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
लेकिन पद से हटने के बाद इस तरह की हरकत उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रही है. प्रशांत कुमार सिन्हा की ओर से इस तरह की हरकत कई अन्य महिलाओं के साथ भी की गई है. उन्होंने साइबर थाना प्रभारी से इस मामले में आरोपी को पकड़ने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है. ऐसा नहीं होने पर अग्र आंदोलन किया जाएगा. अपनी शिकायत की प्रतिलिपि कल्याणी शरण ने राष्ट्रीय महिला आयोग, झारखंड के राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक, जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp