इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरलPM Narendra Modi lays the foundation stone of Ganga Expressway in Shahjahanpur. pic.twitter.com/z6H1e3TfUt
">https://t.co/z6H1e3TfUt">pic.twitter.com/z6H1e3TfUt
— ANI UP (@ANINewsUP) December">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1472119118178373632?ref_src=twsrc%5Etfw">December
18, 2021
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी
एक्सप्रेस वे यूपी में प्रगति के नये द्वार खोलेगा
शिलान्यास के बाद यहां आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, यह एक्सप्रेस वे यूपी में प्रगति के नये द्वार खोलेगा. कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी. देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है. देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है. इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/chadhuni-who-came-into-the-limelight-due-to-the-farmers-movement-formed-the-united-sangharsh-party/">किसानआंदोलन से सुर्खियों में आये चढ़ूनी ने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनायी, पंजाब में सभी सीटों पर ठोकेगी ताल
सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं
यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं. इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है. इन लोगों को अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है. योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी,दीया जले तो घर लौट आओ
इससे आप भलीभांति परिचित हैं. पहले यहां क्या कहते थे? दीया जले तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. पीएम ने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं. ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस वे भी यूपी की प्रगति के नये द्वार खोलेगा. पीएम ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान दुनिया में Next generation स्टेट के रूप में होगी. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/akhilesh-said-on-income-tax-raids-on-personal-secretarys-bases-including-sp-leader-bjp-scared-after-seeing-defeat-now-ed-cbi-will-also-come/">सपानेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे
Leave a Comment