Search

सनकी ने सिर पर हथौड़े से वार किया, पुलिस वाहन पर भी प्रहार

Baghmara: जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार में अपने घर के बाहर बैठे राजेश साव पर नागेंद्र पासवान ने अचानक हमला कर दिया. नागेंद्र पासवान को लोग सनकी कहते हैं . इस सनकी ने राजेश साव के सिर पर हथौड़े से तीन - चार बार दे मारा. जिससे राजेश साव गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जोगता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तो नागेंद्र पासवान ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक उसने पुलिस वाहन का शीशा हथौड़ा से तोड़ दिया. इसके बाद जोगता थाना से अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची. नागेंद्र पासवान को थाने ले आई. घायल राजेश साव गुपचुप बेचता है. उसका किसी से दुश्मनी नहीं  है. वह घर के बाहर बैठकर मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान नागेंद्र पासवान ने अचानक  हथौड़ा से सिर पर तीन- चार बार मार दिया. जोगता थाना थाना प्रभारी वीरू अग्रवाल ने कहा कि घायल व्यक्ति के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वाहन तोड़ने के मामले में एक और मामला दर्ज किया जाएगा.     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp