Search

खरसावां के अग्र परियोजना पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त, कर्मियों ने दी विदायी

Kharsawan : खरसावां के अग्र परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा सोमवार को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गये. सोमवार को विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने खरसावां पीपीसी कार्यलाय परिसर में उन्हें विदायी दी. इस दौरान कोल्हान के सहायक उद्योग निदेशक डॉ प्रियदर्शी अशोक, हाटगम्हरिया के पीपीओ केके यादव, नोवामुंडी के पीपीओ अखिलेश प्रसाद, बीएसएमटीसी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ तिरुपम रेड्डी, खरसावां पीपीसी के अधीक्षक प्रदीप कुमार महतो, परिदर्शक लक्ष्मण बिरुवा आदि सेवानिवृत्त पीपीओ सुनील शर्मा को उपहार देकर विदा किया. विदायी समारोह में कोल्हान के सहायक उद्योग निदेशक डॉ प्रियदर्शी अशोक ने कहा कि सरकारी सेवा में योगदान के दिन ही सेवानिवृत्ति की तिथि तय हो जाती है. सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है. इसे भी पढ़ें : सोनारी">https://lagatar.in/sonari-fire-teju-a-resident-of-beljudi-first-burnt-his-house-then-set-fire-to-seven-shops/">सोनारी

अग्निकांड : बेलाजुड़ी निवासी तेजू ने पहले अपना घर जलाया, फिर सात दुकानों में आग लगाई
सुनील कुमार शर्मा द्वारा किये गये डॉक्यूमेंटेशन की सराहना की. सेवानिवृत्त पीपीओ सुनील कुमार शर्मा ने सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में टॉप से लेकर बॉटम तक के सभी अधिकारियों से लेकर कर्मियों का उन्हें हमेशा सहयोग मिला. मौके पर सलाउद्दीन परवेज, लाल मोहम्मद, मंगल तापे, झारक्राफ्ट के परियोजना प्रबंधक नितिन साह, सीमा तिर्की, कंचन कुमारी, अपराजीता कांडूलना, बिपीन बिहारी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp