Saurav Singh
Ranchi: अमन साहू के भाई समेत गिरोह के 22 अपराधियों पर एटीएस ने मामला दर्ज किया. एटीएस की टीम एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में लगातार संगठित अपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. एटीएस ने अमन साहू गिरोह के जिन 22 अपराधियों पर मामला दर्ज किया हैं, उसमें अमन साहू का भाई आकाश साहू, आकाश रॉय मोनू, हरि तिवारी, आशीष साहू, राहुल सिंह, राजा अंसारी, राहुल दुबे, योगेश्वर महतो का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि अमन साहू गिरोह का झारखंड में अन्य गिरोह की तुलना में ज्यादा उत्पात बढ़ा है. अमन साहू गिरोह के खिलाफ झारखंड पुलिस ने सबसे अधिक कार्रवाई की है. इसके बाद भी अमन साहू गिरोह का उत्पात कम नहीं हुआ है. पिछले साल भर की बात की जाए तो राज्य के अलग-अलग जिलों में इस आपराधिक गिरोह से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराधियों को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके बावजूद भी इस गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी, हत्या और गोलीबारी कारोबारियो से रंगदारी मांग पुलिस को चुनौती देने का काम किया जा रहा है.
अमन साहू गिरोह का मयंक कॉल कर देता है धमकी
अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह झारखंड में कोयला कारोबारियों का रंगदारी के लिए लगातार धमकी देने का काम रहा हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेवारी भी लेता हैं. वह झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ के कोल और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से रंगदारी वसूली कर रहा है. अमन साहू वर्तमान में रायपुर जेल में बंद हैं.
झारखंड पुलिस के लिए चुनौती है 5 मोस्ट एक्टिव आपराधिक गिरोह
– अमन साहू गिरोह : रांची, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग.
– विकास तिवारी गिरोह : रामगढ़ और हजारीबाग.
– सुजीत सिन्हा गिरोह : लातेहार और पलामू
– प्रिंस खान गिरोह: धनबाद और बोकारो.
– अमन श्रीवास्तव गिरोह: रांची, चतरा, रामगढ़ और हजारीबाग.
एक बाद एक दे रहा आपराधिक घटनाओं को अंजाम
– 07 मार्च 2025: रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया.
– 06 अप्रैल 2024 : अमन साहू गिरोह ने बर्बरीक कंपनी को दी धमकी, झारखंड में नहीं करने दिया जायेगा काम.
– 21 मार्च 2024 : रांची के जमीन कारोबारी से गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.
– 01 दिसंबर 2023: रामगढ़ के कुजू में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर फायरिंग.
– 07 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में अमन साहू गिरोह के अपराधी ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी थी.
– 09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी थी.
– 09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
– 27 मार्च 2023 : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित राय एंड कंपनी चौक के समीप हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में फायरिंग हुई थी.
– 18 फरवरी 2023 : शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही साईं कृपा कंपनी के साइट पर अमन साहू के गिरोह ने गोलीबारी की थी.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3