मंत्री ने विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही निर्णायक कदम उठाया : डॉ प्रधान
समावेसी और सर्वस्पर्शी है आम बजट - धर्मदेव सिंह यादव
Ranjit Kumar Vishrampur ( Palamu) : वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट की प्रसंशा की है. उन्होंने कहा कि यह आम बजट समावेसी और सर्वस्पर्शी बजट है. यह आम बजट विकासोन्मुख व रोजगारमुखी भी है. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियों के सृजन का प्रवधान है.जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. इस आम बजट में मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है. गरीब कल्याण पर विशेष जोर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-has-taken-a-very-decisive-step-to-take-forward-the-development-dr-pradhan/">वित्त
मंत्री ने विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही निर्णायक कदम उठाया : डॉ प्रधान
मंत्री ने विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही निर्णायक कदम उठाया : डॉ प्रधान

Leave a Comment