Search

समावेसी और सर्वस्पर्शी है आम बजट - धर्मदेव सिंह यादव

Ranjit Kumar Vishrampur ( Palamu) :   वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट की प्रसंशा की है. उन्होंने कहा कि यह आम बजट समावेसी और सर्वस्पर्शी बजट है. यह आम बजट विकासोन्मुख व रोजगारमुखी भी है. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियों के सृजन का प्रवधान है.जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. इस आम बजट में मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है. गरीब कल्याण पर विशेष जोर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-has-taken-a-very-decisive-step-to-take-forward-the-development-dr-pradhan/">वित्त

मंत्री ने विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही निर्णायक कदम उठाया : डॉ प्रधान

आम लोगों को फायदा होगा

हर व्यक्ति को पक्का मकान तथा नल से जल के साथ शौचालय के निर्माण से आम लोगों को फायदा होगा. देश के पांच प्रमुख नदियों को जोड़कर बाढ़ व सुखाड़ की विभीषिका से निजात के लिये भी इस बजट में प्रावधान किया गया है. इस आम बजट से देश की अर्थ व्यवस्था और मजबूत होगी. विकास की अनंत सम्भावनायें प्रबल होगी. इसके अलावे किसान ड्रोन कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। श्री यादव ने लोकप्रिये बजट पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp