: धू-धू कर जल गया घर, 5 लाख के नुकसान का अनुमान
पेयजल की समस्या को लेकर प्रिया देवी जनता दरबार में पहुंची
पेयजल समस्या की शिकायत को लेकर बालूमाथ प्रखण्ड के टोला सगुनी बड़का निवासी प्रिया देवी व अन्य ग्रामीण जनता दरबार में पहुंच. ग्रामीणों ने बताया कि टोला सगुनी बड़का में पेयजल की काफी दिक्कत है. उक्त स्थल पर एक चापानल की आवश्यकता हैं. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को ग्रामीणों की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को हल करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-sp-showed-generosity-made-blood-available-for-the-patient-in-half-an-hour/">मेदिनीनगर: एसपी ने दिखायी दरियादिली, आधे घंटे में मरीज के लिए उपलब्ध करवाया ब्लड
संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निष्पादित करने का निर्देश दिया
इसी तरह कई अन्य लोग भी अपनी- अपनी समस्या लेकर डीसी के पास पहुंचे. जिससे सुनने के बाद डीसी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मंगलवार के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, पेयजल, मुआवजा, सड़क मरम्मती, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि संबंधित आवेदन आये. जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-fire-broke-out-in-the-house-goods-worth-lakhs-burnt-down/">पलामू: घर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक
समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा. इसके अलावे जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले. इस पर विशेष ध्यान दें . इसे भी पढ़ें - मां">https://lagatar.in/offer-bananas-to-mother-skandmata-worship-of-her-will-give-birth-to-children/">मांस्कंदमाता को केले का लगाये भोग, इनकी उपासना से संतान की होगी प्राप्ति [wpse_comments_template]

Leave a Comment