Search

हेहल अंचल स्थित बजरा जमीन का जिन्न फिर से आया बाहर, कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई पूरी,फैसला सुरक्षित

Ranchi: रांची जिले के हेहल अंचल के बजरा की ज़मीन का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. उक्त भूमि के मामले पर रांची कमिश्नर की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जो सोमवार को पूरी हो गयी. कमिश्नर कोर्ट में जमीन पर दावा करने वाले दूसरे पक्ष का बयान सुना गया. दूसरे पक्ष यानी दशरथ साहू ने कमिश्नक के सामने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद सुनवाई पूरी हुई. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर कमिश्नर इस मामले पर अपना फैसला सुनाएंगे. इसे भी पढ़ें - घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-pickup-van-hit-unknown-tanker-driver-dies/">घाटशिला

: पिकअप वैन ने अज्ञात टैंकर को धक्का मारा, चालक की मौत

विवादों में रहा है हेहल जमीन का मामला

हेहल अंचल के बजरा मौजा के खाता नंबर 119 में करीब 20 प्लॉट हैं. पूरी जमीन विवादित है. प्लॉट नंबर 336 पर रांची एसडीएम 17 नवंबर 2020 को धारा 144 लगाते हैं. दरअसल पंडरा थाना की तरफ से एसडीएम को धारा 144 लगाने के लिए आवेदन दिया गया था. कहा गया था कि जमीन को लेकर दो पक्ष के बीच कभी भी तनाव बढ़ सकता है और विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है. लिहाजा रांची एसडीएम से 17 नवंबर 2020 से 17 जनवरी 2021 तक के लिए इस जमीन पर धारा 144 लगा दी. धारा 144 लगने के बाद जहां जमीन पर होने वाले सभी काम को बंद होना था. वहां ताबड़तोड़ काम शुरू हो गया और प्रशासनिक मदद से एक पक्ष ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-bombed-ajsu-leaders-house/">धनबाद

: आजसू नेता के घर पर अपराधियों ने की बमबाजी

धारा 144 रहते ही हो गयी रजिस्ट्री और म्यूटेशन भी

रांची एसडीएम की तरफ से 17 जनवरी तक के लिए हेहल के खाता नंबर 119 के प्लॉट नंबर 336 पर धारा 144 लगायी गयी थी. बावजूद इसके रांची जमीन की रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2020 को करा ली गयी. धारा 144 रहते हुए एक तरफ जमीन की रजिस्ट्री हो गयी और दूसरी तरफ धड़ल्ले से जमीन पर कब्जा करने का काम होता रहा. कहा जा रहा है कि इस जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस महमके के आला अधिकारी जमीन पर खुद आया-जाया करते थे. अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मियों पर वो कब्जा दिलाने और बाउंडरी वॉल खड़ी करने में मदद करने का दबाव भी बनाते थे. इतना ही नहीं धारा 144 रहते हुई भी हेहल के तत्कालीन सीओ दिलीप कुमार ने जमीन का म्यूटेशन भी कर दिया था. इसे भी पढ़ें -राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-satya-pal-malik-called-the-pm-arrogant-congress-took-a-jibe-by-sharing-the-video/">राज्यपाल

सत्यपाल मलिक ने पीएम को कहा घमंडी, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp