Search

चक्रधरपुर में संजय नदी के घाटों को छठ व्रतियों के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया

Chakradharpur : 10 नवंबर की संध्या डूबते सूर्य और 11 नवंबर की अहले सुबह उगते सूर्य भगवान को छठव्रती और श्रद्धालु चक्रधरपुर संजय नदी के छठ घाटों और तालाबों में अर्घ्य देंगे. उनके स्वागत में संजय नदी के छठ घाट दुल्हन की तरह सज चुकी है. इस वर्ष छठ घाटों की सफाई दीपावली से पहले ही शुरु कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
इस कारण खरना के दिन मंगलवार को सफाई पूरी हो गई है. वहीं छठ पूजा को बेहतर और व्रतियों को सुविधा पहुंचाने के लिए श्रीश्री केंद्रीय छठ पूजा समिति और प्रशासन की निगरानी में लगातार सफाई की जा रही है. सबसे अधिक श्रद्धालु पुरानी बस्ती सीढ़ी घाट पर जुटते हैं. इस कारण वहां स्थित घाट की सीढ़ियों को रंग दिया गया है. घाटों को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए विधायक सह केंद्रीय समिति के संरक्षक सुखराम उरांव और प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया है. पुरानी बस्ती सीढ़ी घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. नदी में पानी अधिक होने के कारण दो नावों के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे. घाटों को बांस की बल्ली से बैरिकेडिंग किया गया है, ताकि कोई भी गहरे पानी में नहीं जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp